यात्रीगण ध्यान दें: लालकुआं से वाराणसी, कोलकाता और राजकोट के लिए संचालित ट्रेनों के फेरे बढ़े, जानिए कब से कब तक

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/ लालकुआं, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं से वाराणसी , कोलकाता और राजकोट के लिए संचालित तीन जोड़ी गाड़ियों का अवधि विस्तार किया है। विस्तारित अवधि में इन गाड़ियों का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। यह जानकारी पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह दी है।

लालकुआं से 26 जून,2025 तक चलाई जा रही 05060 लालकुंआ-कोलकाता साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 10 जुलाई से 28 अगस्त,2025 तक 08 फेरों हेतु बढ़ाया जा रहा है।

Ad

कोलकाता से 28 जून, 2025 तक चलाई जा रही 05059 कोलकाता-लालकुंआ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 12 जुलाई से 30 अगस्त,2025 तक 08 फेरों हेतु बढ़ाया जा रहा है।

लालकुआं से 29 जून,2025 तक चलाई जा रही 05045 लालकुंआ-राजकोट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 06 जुलाई से 31 अगस्त,2025 तक 09 फेरों हेतु बढ़ाया जा रहा है।

राजकोट से 30 जून,2025 तक चलाई जा रही 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 जुलाई से 01 सितम्बर,2025 तक 09 फेरों हेतु बढ़ाया जा रहा है।

वाराणसी सिटी से 28 जून,2025 तक चलाई जा रही 05029 वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 जुलाई से 30 जुलाई, 2025 तक 11 फेरों हेतु बढ़ाया जा रहा है।

लालकुआं से 29 जून,2025 तक चलाई जा रही 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 08 जुलाई से 31 जुलाई,2025 तक 11 फेरों हेतु बढ़ाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें