

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल जिले के माता पिता ध्यान दें। अगर आपका बच्चा खिलाड़ी है तो राज्य सरकार उसे छात्रवृति देकर प्रोत्साहित करने जा रही है।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन एवं मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के प्रतिभावान खिलाडियों को उदीयमान योजना के अन्तर्गत 1500 ₹ प्रतिमाह एवं प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 2000 ₹ प्रतिमाह दिए जायेंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि प्रतिभावान खिलाडियों के जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया के लिए शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष तथा जिला क्रीडा अधिकारी/मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला युवा कल्याण अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नामित किया है।
प्रत्येक न्याय पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, विकास खण्ड एवं नगर निगम में चयन, ट्रायल 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तथा जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होंगे।
उन्होने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग के 2-2 बालक एवं बालिकाओं का सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक द्वारा चयन किया जायेगा इसके पश्चात चयनित खिलाडी न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात प्रत्येक न्याय पंचायत एवं नगर पंचायत पर खिलाडियों का चयन इन्टर, हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जायेगा।
पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण एवं पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।


