
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा कठघरिया पनियाली का पंकज आखिरकार साढ़े 10 महीने बाद पुलिस गिरफ्त में आ ही गया।
02 जनवरी 2025 को थाना मुखानी में मुकदमा एफआईआर नंबर 04/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम पंकज वर्मा पुत्र आरके वर्मा निवासी पनियाली थाना मुखानी जनपद नैनीताल और तरुण राजपूत पुत्र कुंजीलाल राजपूत निवासी विकास नगर, बिठौरिया नंबर एक थाना मुखानी पंजीकृत किया गया था। आरोपी तरुण को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पंकज वर्मा पुत्र आरके वर्मा निवासी पनियाली थाना मुखानी को गिरफ्तार करने पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पंकज वर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मुखानी में धोखाधड़ी के अभियोग दर्ज हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1









