
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में एक बार फिर गुलदार की दहशत देखने को मिली।
गुलदार के शावकों का जोड़ा सीसीटीवी में खेलता नज़र आया। नैनीताल प्रवेश चुंगी के बाहर गुलदार आने से कर्मचारी सहम गए और चौकी के भीतर दुबक गए।

नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में नगर पालिका की प्रवेश शुल्क चुंगी है जहां सीसीटीवी लगाए हैं। यहां बुधवार रात गुलदार के वयस्क शावकों का जोड़ा खेलते हुए पहुँच गया। गुलदार के शावकों की अठखेलियाँ करने का पूरा नज़ारा सीसीटीवी में कैद हो गया।
देर रात की इस घटना को ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने देखा जिसकी पुष्टि सीसीटीवी ने कर दी। बताया कि गुलदार के इस जोड़े को खेलता और उनके गुर्राने की आवाज सुन उन्होंने चौकी का दरवाजा बंद कर स्वयं को अंदर बंद कर लिया।
गुलदार के शावकों का ये जोड़ा, पॉलिटेक्निक/हांडी बांडी की तरफ को जाते हुए दिखा। बारह पत्थर चुंगी में तैनात शाकिर अली ने बताया कि रात लगभग एक बजे जब वे ड्यूटी पर थे, तो उन्हें दूर से कोई जानवर आते दिखाई दिया। नजदीक आने पर पता चला कि वो युवा गुलदार का जोड़ा है। डरकर वो और उनका साथी टोल टैक्स बूथ के अंदर घुस गए और खिड़की दरवाजा बंद कर चुपचाप बैठ गए। गुलदार के जाने के बाद दोनों ने राहत की सांस ली।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️ )
