
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 24 और 28 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव का परिणाम 31 जुलाई को आने वाला है। ऐसे में प्रत्याशियों के साथ साथ समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं।
कुछ प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं तो कईयों को अपनी हार साफ नजर आ रही है। कुछ प्रत्याशियों ने जीत के लिए फर्जी वोटिंग का सहारा भी लिया तो कुछ ने शराब से लेकर पैसा बांटकर अपने मन को तसल्ली दी।

पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन 31 जुलाई को सुबह 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक शहर का यातायात प्रभावित रहेगा।
टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, मुखानी / जेल रोड/धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा की ओर व शहर क्षेत्र से रामपुर रोड की ओर समस्त भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन टीपी नगर तिराहा/ एफटीआई तिराहा से बरेली रोड होते हुए और आईटीआई तिराहा से कालाढूंगी रोड होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
सिंधी चौराहा से रामपुर रोड को जाने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज/होण्डा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर बस एवं माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा/जेल रोड तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से एफटीआई तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
जीरो जोन
सरगम टैम्पो स्टैण्ड से आईटीआई तिराहा के मध्य समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारीयों / कर्मचारियो, मीडिया बंधुओं के वाहनों की पार्किंग H N इण्टर कॉलेज मैदान में रहेगी।
समस्त उम्मीदवारों एवं उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों के वाहनों की पार्किंग मेडिकल कॉलेज गेट से FTI तिराहा के मध्य रोड के बाईं ओर रहेगी।
यह डाइवर्जन प्लान सुबह 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
इसके साथ ही 31 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए आज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज सभागार में दो पालियों में 1580 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला विकास अधिकारी, गोपाल गिरी गोस्वामी, ने बताया कि जनपद में कुल 316 मतगणना पार्टियां गठित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक में 5 मतगणना कार्मिक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक पर्यवेक्षक तथा चार मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में 158-158 पार्टियों सहित रिज़र्व टीमों को मिलाकर कुल 1580 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना की रूपरेखा, जिम्मेदारियों का विभाजन, गोपनीयता बनाए रखने, त्रुटिरहित गणना, एवं परिणामों की घोषणा की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से जनपद के सभी ब्लॉकों में मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
