ध्यान दें: हल्द्वानी में कल वोटिंग है, आज रामपुर रोड में ट्रैफिक डायवर्ट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस  15 न्यूज। 28 जुलाई को हल्द्वानी समेत कोटाबाग, भीमताल, रामनगर में पंचायत चुनाव की वोटिंग होनी है। ऐसे में एक बार फिर सड़क पर खासतौर पर आम आदमी की राह परेशानी से भरने वाली है।

दरअसल, मतदान स्थल तक पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चलते रामपुर रोड में डाइवर्जन प्लान लागू किया गया है।

Ad

यह डाइवर्जन प्लान 27 जुलाई को सुबह 7:30 बजे सभी पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में अगर वाहन चालक निर्धारित डाइवर्जन का पालन करेंगे और निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग करेंगे तो परेशानी से भी कुछ हद तक बचेंगे।

सिंधी चौराहा से सरगम होते हुए आईटीआई तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन TP नगर तिराहा/ FTI तिराहा से डाइवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

हल्द्वानी शहर से रामपुर रोड की ओर आने वाले समय प्रकार के वाहन सिंधी चोराहा से डायवर्ट होकर मंगल पड़ाव होते हुए होण्डा शोरुम तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार से वाहन मुखानी चौक/जेल रोड से कैंसर अस्पताल तिराहा से आईटीआई तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर आने वाले वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से मंगल पड़ाव / होंडा शोरूम तिराहा की ओर भेजा जाएगा।

सरगम टेंपो स्टैंड से संचालित होने वाले टेंपो/ई रिक्शा वाहन एफटीआई तिराहा से संचालित होंगे।

पोलिंग पार्टियों के अधिकारी/कर्मचारियों के व्यक्तिगत वाहनों की पार्किंग मेडिकल कॉलेज गेट से आईटीआई तिराहा के बीच रोड के बाईं तरफ रहेगी।

बताते चलें कि नैनीताल जिले के विकास खंड ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट, रामगढ़ में मतदान संपन्न हो चुका है। इन चार विकासखंडों करीब 70 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें