बोले नेता प्रतिपक्ष – गैरसैंण में सिर्फ 4 दिन का विधानसभा सत्र, कैसे रखेंगे जनता का मुद्दे?

खबर शेयर करें -

भीमताल, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेले के अवसर पर भीमताल में मेले के उद्घाटन सत्र में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि विधानसभा सत्र 4 दिनों का है, जो जनता के ज्वलंत मुद्दे उठाने के लिए नाकाफी है।

भीमताल के रामलीला मैदान में आयोजित हरेला महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व विधानसभाध्यक्ष यशपाल आर्या ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता की।

Ad

उन्होंने कहा कि गैरसैण में आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली। उन्होंने सरकार से सवाल उठाए हैं कि जनता के कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिनका समाधान करना जरूरी है और इसके लिए सरकार से विस्तृत चर्चा जरूरी है।

कहा कि कई विधायकों के क्षेत्रों की भी समस्याओं का इसी सत्र में हल निकलने की उम्मीद होती है। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम पड़ा है कि सरकार ने केवल चार दिनों का समय सत्र के लिए रखा है जो नाकाफी है। इसे कम से कम 7 दिनों का होना चाहिए ताकि सभी समस्याओं का समाधान हो सके।

(वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें