अगले दो दिन के लिए नैनीताल में “वन वे ट्रैफिक प्लान” लागू, इस रास्ते नहीं मिलेगी Entry

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। हाईकोर्ट ने नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर “वन वे ट्रैफिक प्लान” ट्रायल बेसिस पर संचालित किए जाने के दिशा–निर्देश दिए हैं। जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने 24 मार्च की सुबह 8 बजे से 25 मार्च की सुबह  8 बजे तक ट्रायल बेसिस पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है।

नैनीताल शहर में प्रवेश करने के लिए टूरिस्ट वाहनों को हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग से ही नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जायेगा तथा नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले टूरिस्ट वाहनों को केवल नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग से ही भेजा जायेगा।

इसके अतिरिक्त किसी भी टूरिस्ट वाहन को कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग से नैनीताल शहर जाने की अनुमति नही दी जायेगी।

ऐसे में अगर आप और आपका कोई परिचित नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो यातायात प्लान को देखकर ही यात्रा सुनिश्चित करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें