
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अगले कुछ दिनों तक यानी 25 मार्च तक हल्द्वानी से पहाड़ को जाने और आने वाले ध्यान दें।
काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य होने के कारण तत्काल प्रभाव से पुल का कार्य पूर्ण होने तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है –
शहर हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन अपने निर्धारित रूट से जा सकेंगे।
संपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन वाया रूसी बाईपास -कालाढूंगी होकर आएंगे।
पुलिस ने आमजनमानस से अपील है कि कृपया मरम्मत कार्य के दौरान यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बचने हेतु उपरोक्त यातायात प्लान के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करे।
बताते चलें कि काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर बने वैली ब्रिज के नट बोल्ट पिछले दिनों चोर चुरा ले गए थे। जानकारी होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और अब इस पुल का मरम्मत कार्य होना है।
इसी पुल के पास मल्ला काठगोदाम चौकी भी है। लेकिन पुलिस को सलामी देते हुए चोर वैली ब्रिज के नट बोल्ट ही चुरा ले गए। और पुलिस अपने रौब में मगन रही।
गनीमत रही कि इस दौरान पुल से गुजरने वाले वाहन सवारों के साथ कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं आज वैली ब्रिज की मरम्मत के चलते वाहन चालकों और सवारियों ने भीषण जाम का सामना किया।
काठगोदाम से भुजियाघाट और सलड़ी तक जाम वाहनों की कतार लग गई। सोचिए वाहनों में फंसे बहुत से यात्रियों की ट्रेन छूट गई होगी। कितने बुजुर्ग, बच्चों और बीमार लोगों को परेशानी हुई होगी। लेकिन जिला और शहर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की सेहत में फर्क नहीं पड़ा। आम आदमी जिए मरे इनकी बला से…


