
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में देशभक्ति की बयार बही। विद्यालय परिवार के साथ साथ बच्चों ने हर्षोल्लास से आजादी का जश्न मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ की गई।
तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अपने नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, ट्रस्टी, सभी कर्मचारी, शिक्षक, बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

लगातार हो रही बारिश की वजह से विद्यालय में पिछले कई दिनों से अवकाश होने के बावजूद सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति दी।
सभी कार्यक्रम विद्यालय के इंडोर हॉलों नटराज हॉल एवं शिव शक्ति हॉल में संपन्न हुए। विद्यालय प्रबंधक भुवन चंद्र उपाध्याय और प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिवार को तथा वहां उपस्थित अभिभावक एवं सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
