

अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। पुलिसकर्मी हर दिन आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। लेकिन जब पुलिसकर्मी के साथ ही अनहोनी हो जाए तो हर किसी का हैरान परेशान होना स्वाभाविक है। ट्रांसफर के महज तीन दिन बाद हेड कांस्टेबल के साथ अनहोनी हो गई।
अल्मोड़ा में हेड कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हाल ही में उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा स्थानांतरित हुए हेड कांस्टेबल अनिल रावत निवासी ग्राम मेहनार बुंगा, बागेश्वर के रूप में हुई है।
शनिवार को जब अल्मोड़ा नगर के लिंक रोड थपलिया में बच्चों ने एक हेड कांस्टेबल का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, बच्चे खेलते हुए एक मकान के पीछे की गली में पहुंचे, जहां उन्होंने अनिल रावत को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया गया कि अनिल रावत 2007 बैच के पुलिसकर्मी थे जिन्हें 23 अप्रैल को अल्मोड़ा में नई तैनाती मिली थी।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल हेड कांस्टेबल की मौत का कारण रहस्य बना हुआ है।




