

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 16 अप्रैल की रात कोतवाली परिसर के पास श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर का दरवाजा तोड़कर देव मूर्तियों को चुराने वाले आरोपी को आखिरकार हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ ही लिया।
पकड़ते भी कैसे नहीं, कोतवाली के बगल का मामला जो था। जैसे ही मंदिर में चोरी की ये खबर फैली तो हर कोई यही सवाल पूछने लगा जब पुलिस अपने ही परिसर से लगे मंदिर में भगवान की सुरक्षा नहीं कर सकती तो बाकी शहर की पुलिस से क्या उम्मीद करें।
भला हो सीसीटीवी रूपी कलयुगी अवतार का जिसकी मदद से कोतवाली की स्मार्ट पुलिस ने 10 घंटे में 11 मामलों वाले चोर रिजवान को पकड़ ही लिया। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि चोर को पकड़ने से पहले भी पुलिस ने बजरंगबली से प्रार्थना की थी कि हे प्रभु, चोर को किसी भी सूरत में पकड़वा दो, बहुत छिछालेदार हो रही है।
पुलिस के दारोगा का इतना भर कहना था कि बजरंगबली ने उन्हें तथास्तु का आशीर्वाद दे दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
लेकिन सोचिए वो चोर कितना डेयरिंग होगा जिसने शहर के बाकी मंदिरों को छोड़कर ठीक कोतवाली के बगल वाला मंदिर चुना। चोर को पक्का यकीन था कि पुलिस उसे चोरी से किसी सूरत में रोक नहीं पाएगी। सो उसने भी दिल खोलकर बजरंगबली के मंदिर में हाथ साफ किया।
कहा जा रहा है पकड़ा गया चोर नशेड़ी प्रवृति का है। नशे का सामान जुटाने के लिए ही उसने चोरी भी की। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि कोतवाली के बगल वाले बजरंगबली के मंदिर में चोरी करने वाले हिम्मती चोर का हल्द्वानी पुलिस से खास नाता है।
उसके खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एक दो नहीं बल्कि 11 मामले दर्ज हैं। यानि कोतवाली के सिपाही से लेकर दरोगा तक सब उससे परिचित हैं। अब इतनी बार जो उसे कोतवाली लाए हैं। इसी के साथ आरोपी के खिलाफ एक दर्जन आपराधिक मामले भी पूरे हो गए।
नशे के लिए चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नशे की गिरफ्त में आए भटके युवाओं ने शहर में उत्पात मचाया है। हल्द्वानी की सड़कों पर रोजाना नशे की हालत में डूबे कई युवाओं को देखा जा सकता है। पिछले दिनों रेलवे स्टेशन के पास एक युवक मृत हालत में भी मिला था।
रेलवे बाजार से लेकर मंगलपड़ाव, रोडवेज से लेकर तिकोनिया, कालाढूंगी चौराहे तक ऐसे युवा देखे जा सकते हैं लेकिन पुलिस की नजर इन पर कभी नहीं पड़ती। जब कभी बाजार क्षेत्र में ऐसे नशेड़ी युवा किसी मामले में पकड़े जाते हैं तो दो चार हाथ और चार पांच डंडे और लात मारकर उन्हें रवाना कर दिया जाता है।
यही वजह है कि शहर में ऐसे युवाओं की तादाद बढ़ रही है जो नशे के आदि हैं और कूड़ा बीनने और दूसरे कामों में लगे हुए हैं। और नशे की पूर्ति के लिए कभी भी किसी भी अपराध को करने के लिए हाजिर रहते हैं।
आज जिस चोर को पुलिस ने पकड़ा है उसने कोतवाली के ठीक बगल वाले श्री संकट मोचन मन्दिर का दरवाजा तोड़कर श्रीगणेश जी मूर्ति, शिवलिंग व शिव परिवार, 03 बडे दीपक, एक बड़ा लोटा, एक छोटा लोटा तांबा, एक नटवर महाराज दो सिहासन पीतल के, एक बड़ी व छोटी परात तांबे की, एक गोलज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल व 2000 ₹ नगद पार कर लिए थे।
मामले में पुजारी भावेश जोशी ने आज 17 अप्रैल को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी थी जिसके बाद अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर 114/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत हुई।
जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने प्रेम टाकिज के सामने निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के भीतर छुपे आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान 21 साल के रिजवान पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड नंबर 14 जवाहरनगर, थाना बनभूलपुरा के तौर पर हुई है।
आरोपी से बरामद सामान
1- एक पीलीधातु की गणेश मूर्ति
2- शिवलिंग मय त्रिशूल पीलीधातु
3-एक बडा दिया तांबा
4-एक छोटा दिया तांबा
5-एक बडा लोटा तांबा
6-एक छोटा लोटा पीलीधातु
7-एक बडी परात तांबा
8-एक छोटी परात तांबा
9-एक छोटी मूर्ति गोलज्यू महाराज पीली धातु
10-एक गदा पीलीधातु
11-एक सिंहासन बडा पीलीधातु
12-एक सिंहासन छोटा पीलीधातु
13- एक दिया छोटा पीलीधातु
14- एक नाग की मूर्ति पीलीधातु
15- एक बांसुरी पीलीधातु
16- एक छोटी नन्दी बैल की मूर्ति पीलीधातु
17- एक नटराज की मूर्ति पीलीधातु
18- 1500 ₹ नगद
आरोपी का आपराधिक इतिहास
1- एफआईआर न0 232/17 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
2-एफआईआर न0 196/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालान थाना हल्द्वानी
3-एफआईआर न0 340/18 धारा 60 आ0 अधिनियम – चालानी थाना हल्द्वानी
4- एफआईआर न0 563/20 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
5- एफआईआर न0 304/21 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
6-एफआईआर न0 148/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
7-एफआईआर न0 356/22 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
8- एफआईआर न0 104/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
9- एफआईआर न0 -498/23 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
10- एफआईआर न0 91/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
11- एफआईआर न0 114/2025 धारा 305(ए) बीएनएस – चालानी थाना हल्द्वानी
नोट: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रिजवान की फोटो भी जारी की है लेकिन चेहरे पर मास्क लगा है। ऐसे में हम उस तस्वीर को पाठकों तक नहीं पहुंचा रहे हैं। क्योंकि अगले कुछ दिनों बाद जब रिजवान जेल से छूटने के बाद हल्द्वानी की सड़कों पर घूमेगा तो आप उसे पहचान तो पाएंगे नहीं। इसलिए सतर्क रहिए सुरक्षित रहिए और घर और दुकान के बाहर सीसीटीवी जरूर लगाइए। बाकी वीर बजरंगबली सब भला करेंगे…



