
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नवनिर्वाचित नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण आज पद और गोपनीयता की शपथ के साथ संपन्न हो गया।
कुल 27 में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 26 सदस्य शपथ ग्रहण में शामिल हुए। जबकि एक मात्र पुष्प नेगी शपथ ग्रहण में मौजूद नहीं रही। बोर्ड की बैठक अब आगामी 6 तारीख के लिए तय की गई है।

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज नैनीताल क्लब के शैले हॉल में सभी एकत्रित हुए।
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा और मोहन सिंह बिष्ट के साथ ही राज्यमंत्री शांति मेहरा, दिनेश आर्या आदि का स्वागत किया।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने अध्यक्ष दीपा दरमवाल और उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष दीपा ने 25 में से 24 सदस्यों को शपथ दिलाई। एकमात्र सदस्य पुष्पा नेगी ने शपथग्रहण में मौजूद नहीं रहीं।
उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने नवनिर्वाचितों को सीएम द्वारा भेजा पत्र पढ़कर सुनाया। इसमें, पदाधिकारियों से जनता की सुख सुविधाओं पर ध्यान, सड़क, गांव, कस्बे, संवर्धन, आजीविका, विकास, अवस्थापना, महिला विकास, स्वास्थ्य आदि का चहुमुखी विकास की आशा की है।
छह सितंबर को जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। इस अवसर पर आनंद सिंह दरमवाल, अधिवक्ता एमसी कांडपाल, गोपाल रावत, गोविंद सिंह बिष्ट, नितिन कार्की, गोपाल गंगोला, बॉबी भाकुनी, रत्नेश साह, गजाला कमाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
भारी पुलिस बल और कड़ी सुरक्षा के बीच शपथग्रहण स्थल में केवल गिने चुने लोगों को जाने की अनुमाती दी गई। अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने बताया कि सभी को साथ लेकर विकास की तरफ देखा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देकर स्वरोजगार पर विशेष ध्यान रहेगा।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)
