हे मां नंदा सुनंदा! सुन लो नैनीताल के बेबस परिवारों ये अर्जी, आज फिर हो गई घटना

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल का माहौल मां नंदा सुनंदा के पूजन अर्चना से भक्तिमय बना हुआ है। हर तरफ भक्ति की बयार बह रही है। इस बीच बुधवार शाम एक घटना ने फिर वो जख्म ताजा कर दिया जिससे नैनीताल जिले के कई परिवारों की खुशियां जुड़ी हैं।

दरअसल नैनीताल जिले में बढ़ते नशे की खेप ने यहां के युवाओं के साथ परिवारों की खुशियों को छीन लिया है। साल दर साल नशा माफिया पैर पसार रहा है और रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं।

Ad

हल्द्वानी से नैनीताल और पूरे जिले में नशा माफिया इस कदर हावी हो चुके हैं कि अब लोग कहने को मजबूर हो गए कि हे मां नंदा सुनंदा!  इस बार हमारी अर्जी स्वीकार कर लो। मां, नशे के सौदागरों के साथ उन्हें पनपाने वाले हर शख्स को तबाह कर देना। क्योंकि हमारे बच्चे लगातार नशे में धंस रहे हैं और वो अपनी जेबें भर रहे हैं।

अब उस घटना को भी जानिए जिसकी वजह से नैनीताल के लोग खासकर वो परिवार जिनके घर की खुशियां नशे ने तबाह कर दी हैं, मां नंदा सुनंदा से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

नैनीताल में नशेड़ी भाई अपने ही बड़े भाई का दुश्मन बन गया। छोटे भाई ने बड़े भाई का पत्थर और कांच की बोतल मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा और आरोपी को मेडिकल के लिए पहुंचाया।

नैनीताल में तल्लीताल के हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय आकाश और उसके बड़े भाई 35 वर्षीय रवि में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

साफ सफाई का काम करने वाले परिवार में छोटा बेटा आकाश नशे का आदि बताया जा रहा है। घटना के अनुसार, रवि घर में था जब उसका छोटा भाई आज शाम घर पहुंचा। आकाश ने रवि के साथ कहासुनी के बाद उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया।

इसके बाद उसने घायल रवि के सिर पर कांच की बोतल भी दे मारी। मोहल्ले ने इस पूरी घटना को देखा और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने घायल रवि को अस्पताल भेजा और आकाश को कब्जे में लेकर रस्सियों से बांध दिया। दोनों के पिता मेले में सफाई का कार्य करते हैं। अस्पताल से जानकारी मिली है कि रवि को नौ टांके आए हैं।

बड़े भाई रवि ने बताया कि वो शाम को घर में बैठा था, जब उसका छोटा भाई आकाश नशे की हालत में घर आया और बेवजह सर पर पत्थर मार दिया और फिर बोतल फोड़ दी। कहा कि इस घटना को पूरा मोहल्ला देख रहा था।

पिता ने बताया कि वो नंदा देवी महोत्सव में सफाई का काम कर रहे थे और जब घर लौटे तो किसी ने रास्ते मे बताया कि उनके बेटों के बीच झगड़ा हुआ है। वो सीधे अस्पताल भागकर आए हैं और उन्हें लड़ाई का कारण पता नहीं है।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें