हे मां ! नवरात्रि के पहले जिसने भी किया हल्द्वानी की बेटी का ये हाल, सजा जरूर देना

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आज पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी सुबह से ही मां भगवती के भक्तों में उल्लास है। हर कोई सुबह से ही मां के मंदिर में दर्शनों को कतारबद्ध है। परिवार और खुद की सलामती और खुशहाली की कामना मां भगवती से कर रहा है।

इस बीच हल्द्वानी की एक बेटी के साथ हुई अनहोनी की खबर ने सबको झकझोर दिया।

इस दुखद खबर के सामने आने के बाद हर कोई यही कह रहा है… हे मां भगवती ! जिसने भी हल्द्वानी की बेटी नेहा के साथ यह अपराध किया है या उसे मौत की राह को चुनने को मजबूर किया है… हे मां ! उसे सजा जरूर देना

हल्द्वानी की नवाबी रोड क्षेत्र की मथुरा विहार कॉलोनी उप्रेती सदन, एस्सार पेट्रोल पंप के पास रहने वाले एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार उप्रेती की 37 वर्षीय नेहा उप्रेती 26 मार्च से लापता थी।

नेहा का शव रविवार सुबह कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है।

नवरात्रि के पहले दिन कालीचौड़ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी। ऐसे में जंगल के आसपास से गुजर रहे लोगों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नेहा की मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा। हालाकि एसपी सिटी प्रकाश चंद की मानें तो नेहा ने जहर खाकर आत्महत्या की है। उसके शव के पास खाली शीशी मिली है जिसमें जहरीला पदार्थ सा प्रतीत हुआ है।

नेहा के परिजन उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ भी बता चुके हैं। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

आखिर जहर खाकर जान देने की नौबत नेहा के सामने क्यों आई? क्योंकि जिस तेजी के साथ परिजनों ने अखबारों से लेकर सोशल मीडिया में नेहा की गुमशुदगी प्रकाशित करवाई थी, उससे तो यही लग रहा था कि उन्हें नेहा की बहुत फिक्र है। फिर ये फिक्र नेहा ने क्यों महसूस नहीं की?

आखिर दो बच्चों (11 साल और एक साल की बेटी) को छोड़कर नेहा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? वो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी तो क्यों उसके गायब होने के बाद परिवार के लोगों की जो फिक्र दिखी वो उसके काम न आई? ऐसे तमाम सवाल हैं जो 37 साल की नेहा ने इस दुनिया से विदा होने के बाद छोड़े हैं।

नवरात्रि के पहले दिन घर से दूर मां काली के धाम कालीचौड़ मंदिर के पास नेहा उप्रेती का शव मिलने की खबर ने शहरवासियों को भी दुखी कर दिया। हर कोई दुखी मन से नेहा की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है और उसे इस हाल में लाने वालों के खिलाफ मां दुर्गा से यही कह रहा है कि जो भी नेहा का असल गुनहगार है, जिसने भी उसे मरने पर मजबूर किया है, उसे सख्त से सख्त सजा मिले। सजा कानून से मिलने की उम्मीद तो कम हो है। ऐसे में मां दुर्गा की तरफ ही न्याय के लिए सबकी निगाहें टिकी हैं।

What’s your Reaction?
+1
4
+1
1
+1
1
+1
1
+1
18
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें