अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नैनीताल, कैंची धाम दौरा, तैयारियां तेज

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बाद अब मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल भ्रमण पर आ रही हैं। उत्तराखंड के रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह पर हो रहे विधानसभा के विशेष सत्र में 3 नवंबर को राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि रहेंगी। दो नवंबर से चार नवंबर के दौरान राष्ट्रपति हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित नैनीताल यात्रा के मद्देनज़र उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन नैनीताल में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।

Ad

बैठक में राज्यपाल ने राष्ट्रपति के भ्रमण को गरिमापूर्ण, भव्य एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाओं को गुणवत्ता युक्त और समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति की यात्रा प्रदेश के लिए गौरव का अवसर है, अतः सभी अधिकारी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी।

इसके अतिरिक्त, चार नवंबर को वह कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी सम्मिलित होंगी तथा कैंचीधाम मंदिर में बाबा नींब करौली महाराज के दर्शन करेंगी।

बैठक में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊँ एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, अपर सचिव राज्यपाल रीना जोशी, प्रबंध निदेशक केएमवीएन विनीत तोमर, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रो. दीवान सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें