हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पहले ओवरस्पीड और खतरनाक तरीके से हल्द्वानी की नैनीताल रोड में कार दौड़ाई और जब सड़क पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पूछताछ को रोका तो उनसे ही अभद्रता करने लगे। मानो कह रहे हों रात हो गई है अब हल्द्वानी का मुख्य हाईवे हमारे बाप का हो गया है। हम जो चाहें जैसे चाहें हुड़दंग मचाएंगे। हालाकि खाकी ने इन सभी छह अराजक तत्वों की क्लास लगाने में जरा भी देर नहीं लगाई।
लेकिन हल्द्वानी की मित्र ने एक बार फिर मित्रता निभाते हुए जो प्रेस नोट जारी किया उसमें सिर्फ कार की फोटो जारी की। यानी इन छह अराजक तत्वों की तस्वीर जारी नहीं की। वैसे भी मास्क लगाए फोटो जारी करने से अच्छा है कि फोटो जारी ही न करो।
लेकिन यह मेहरबानी हुई है तो इसे अराजक तत्वों का प्रभाव ही माना जाएगा। इतना ही नहीं हर बार अपराधी के नाम के साथ उसके पिता का नाम बताने वाली हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में इन छह आरोपियों के पिता के नाम पर भी पर्दा डाल दिया। खैर पुलिस जो करे वो सही, आप खबर पढ़िए और सबक लीजिए।
दरअसल, हल्द्वानी में पुलिस की रात्रि चैकिंग के दौरान एक काले रंग की कार ओवरस्पीड और खतरनाक तरीके से भोटिया पड़ाव से काठगोदाम की ओर जाते हुए देखी। जिसकी सूचना तत्काल काठगोदाम थाने को दी गई और कार रोकने के लिए बैरियर लगाने को कहा गया। सक्रिय हुई पुलिस ने कुछ ही मिनटों में मौत बनकर दौड़ रही कार को काठगोदाम नरीमन तिराहे पर रोक लिया।
UK06R-5443 नंबर वाली फोक्सवेगन कार चला रहे हुड़दंगी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मोहम्मद कैफ निवासी किदवई नगर रेलवे बाजार वार्ड नंबर 22 हल्द्वानी उम्र- 20 वर्ष बताई।
कार सवार बाकियों की पहचान हुजैफ खान निवासी किदवई नगर हल्द्वानी, मोहम्मद हसान निवासी किदवई नगर हल्द्वानी उम्र- 19 वर्ष, अब्दुल कासिव अंसारी निवासी लाइन नंबर 18 किदवई नगर हल्द्वानी उम्र- 18 वर्ष, नावेद हुसैन निवासी किदवई नगर उम्र- 20 वर्ष और मोहम्मद आतिफ खान निवासी जवाहर नगर नियर जैम फैक्ट्री के पास, हल्द्वानी, उम्र- 19 वर्ष के रूप में हुई।
जब मोहम्मद कैफ से कागजात, ओवरस्पीड और खतरनाक तरीके से कार चलाने के सम्बन्ध में पूछताछ हुई तो कार सवार सभी अराजक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को खाकी की ताकत दिखाई और नियमों का उल्लंघन करने और अभद्रता करने पर सभी अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर कार सीज कर दी। और सभी को भविष्य में ऐसा न करने का पाठ पढ़ाया।
अब पुलिस के पाठ इन सभी के दिमाग में कितना टिकता है यह तो ऊपर वाला ही जाने। फिलहाल आपसे यानी हल्द्वानी की जनता से हम यही निवेदन करेंगे कि जब भी सड़क पर निकलें सतर्क होकर निकलें। क्योंकि हल्द्वानी में चार पैसे कमाकर खुद को शहर का बाप समझने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है।