
हल्द्वानी/भीमताल, प्रेस 15 न्यूज। पिछले कई दिनों से हल्द्वानी से वाया भीमताल पहाड़ की तरफ आने जाने वाले वाहन चालकों और पर्यटकों को बिना आगाह किए घंटों जाम से परेशान करने के बाद अब प्रशासन नींद से जाग गया है। हालांकि अब भी वाहन चालकों की परेशानी कम नहीं हुई है।
भीमताल के पास रोजाना घंटों जाम से वाहन सवारों को होती परेशानियों की खबर “प्रेस 15 न्यूज” ने भी प्रमुखता से दिखाई थी। फिलहाल अब दिन और समय निर्धारित कर इस सड़क पर यातायात बंद रखने का फरमान जारी हुआ है।
राज्य मार्ग संख्या 10 के अंतर्गत भीमताल में किलोमीटर 13, 14 एवं 15 (बोहराकून के पास) 03 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक प्रातः 08:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक डामरीकरण का कार्य किए जाने के कारण उक्त तिथि व समय पर भीमताल और रानीबाग के मध्य समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि ऐसे में स्थानीय निवासियों, आम जनमानस, वाहन स्वामीयों व चालकों तथा पर्यटकों से अनुरोध है कि जिन्हें उक्त तिथियों में प्रातः 07:30 बजे से 12:30 बजे तक भीमताल से हल्द्वानी की ओर व हल्द्वानी से भीमताल की ओर यात्रा करनी है असुविधा से बचने हेतु वाया भवाली- ज्योलिकोट मार्ग का प्रयोग करेंगे।
वहीं, स्थानीय लोग ठंड के सीजन में डामरीकरण पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि दिसम्बर के महीने में जब पाला पड़ रहा हो और ठंड चरम पर हो, ऐसे में पहाड़ की सड़क पर डामरीकरण कितना टिकाऊ और मजबूत होगा, यह तो सिस्टम में बैठे जिम्मेदार ही जानें।









