ध्यान दें: राष्ट्रीय खेलों के समापन वाले दिन नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। राष्ट्रीय खेल के समापन के दिन यानि 14 फरवरी को नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल ने आदेश जारी किया है।

बताते चलें कि राष्ट्रीय खेलों के समापन के दिन गौलापार के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह का आना है। इसके अलावा करीब दो हजार वीआईपी और दो ढाई हजार वीवीआईपी समारोह का हिस्सा बनेंगे।

करीब 11 हजार की दर्शक दीर्घा की क्षमता वाले स्टेडियम में इसके अलावा वही लोग दाखिल हो सकेंगे जिनको जिला प्रशासन ने अलग अलग रंग वाले पास दिए होंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के वीवीआईपी प्रोटोकॉल के चलते स्टेडियम में किसी को भी पास के बगैर इंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे में आम आदमी फजीहत से बचने के लिए दूरदर्शन की शरण में रहे, तो अच्छा है।

हालाकि यह भी कहा जा रहा है कि हल्द्वानी में सड़क किनारे डिजिटल स्क्रीन लगेगी जिसके माध्यम से लोग स्टेडियम के अंदर का हाल जान सकेंगे।

कुल मिलाकर 14 फरवरी का दिन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की दृष्टि से उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में सफल आयोजन को सिस्टम ने भी पूरी जान यानि तन, मन और धन झोंक रखा है।

ऐसे में 14 फरवरी के दिन आम आदमी सोच समझकर ट्रैफिक प्लान जानकार ही घर से बाहर निकलें वरना फजीहत तय है।

क्योंकि जिस तरह से जिला प्रशासन ने पूरे जिले के स्कूलों की छुट्टी की है, आप तैयारी समझ सकते हैं। रामनगर, नैनीताल, लालकुआं, भीमताल के अभिभावक कह भी रहे हैं कि जब खेल कार्यक्रम हल्द्वानी में हो रहा है तो हमारे शहर में स्कूलों की छुट्टी का क्या औचित्य?

अब इन अभिभावकों को कौन समझाए कि ये प्रशासन है जो कह दे आम आदमी को वही मानना पड़ता है। दिन को रात और रात को दिन…बाकी जनता समझदार है।

14 फरवरी को स्कूलों की छुट्टी का आदेश।

हल्द्वानी शहर में 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने भी प्रेस नोट जारी कर दिया है।

संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन (पर्वतीय क्षेत्र से व मैदानी क्षेत्र से) वर्जित रहेगा और मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी-मंगोली होते हुए जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र को आने वाले समस्त छोटे वाहन भवाली से नंबर वन बैंड से रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें