![](https://press15news.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250214_00240678-780x470.jpeg)
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन का भव्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शुक्रवार यानी 14 फरवरी को होना है। मुख्य अतिथि देश के गृह मंत्री अमित शाह होंगे।
ऐसे में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन ने चुने हुए आमंत्रित अतिथियों को ही कार्यक्रम में बुलाया है। जिसमें अतिथियों के आमंत्रण के चार प्रकार के निमंत्रण निर्गत किए गए हैं। यानि बिना पास के किसी को भी स्टेडियम में इंट्री नहीं मिलेगी।
वीवीआईपी के लिए कार पास के साथ रेड कार्ड जारी किया गया है। मीडिया के लिए ब्लू कार्ड जारी किया गया है। आमंत्रित किए गए अन्य लोगों के लिए पर्पल यानी (बैगनी कार्ड) जारी किया गया है। इसके अलावा बसों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले पहले से चिन्हित लोगों के लिए रिस्ट बैंड यानी हाथ की कलाई में लगा हुआ बैंड जारी किया गया है।
स्टेडियम की क्षमता के अनुसार सभी प्रकार के आमंत्रित सदस्यों को निमंत्रण पहुंचा दिए गए हैं और बिना इनके किसी भी प्रकार की कोई एंट्री नहीं है।
कहां से किसे मिलेगी एंट्री
वीवीआईपी मेहमानों को रेड कार्ड और वाहन पास देकर आमंत्रित किया गया है। जिनके वाहन इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के गेट नंबर 1 (यानी हेलीपैड के बगल में स्टेडियम का मेन गेट) से प्रवेश होगा और वहां उनको ड्रॉपिंग पॉइंट तक छोड़कर वाहन वापस अलग अलग वीवीआईपी की पार्किंग में खड़े होंगे।
इसी प्रकार ब्लू कार्ड मीडिया को जारी किया गया है जो अपने वाहनों को लेकर स्टेडियम के गोला पुल के छोर की तरफ पुरानी आईएसबीटी की खाली जगह पर मीडिया के लिए निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। इसके बाद पैदल चलकर गेट नंबर 1 (यानी हेलीपैड के बगल में स्टेडियम का मेन गेट) से एंट्री करेंगे।
पर्पल यानी बैगनी कार्ड धारकों को कोई वाहन पास जारी नहीं किया गया है वह केवल शटल सेवा जो कि एमबी इंटर कॉलेज पार्किंग, आरटीओ फिटनेस सेंटर पार्किंग और ज़ू पार्किंग से चलाई जाएंगी के माध्यम से आईएसबीटी के पार्किंग स्थल पर उतरकर वहां से स्टेडियम के किनारे वाले यानी गेट नंबर 2 से एंट्री करेंगे।
इसके अलावा दूरदराज के क्षेत्र से बसों से आने वाले पहले से चिन्हित रिस्ट बैंड (यानी कलाई में बांधकर) आने वाले आमंत्रित लोग अपने क्षेत्र से ही बसों में आएंगे जोकि आईएसबीटी के पास पार्किंग में उतरेंगे। उसके बाद पैदल चलकर गेट नंबर दो से एंट्री करेंगे। जिनकी बस उन्हें छोड़कर गौला रोखड़ (आरटीओ फिटनेस सेंटर पार्किग) पुराने स्लाटर हाउस के बगल में) वहां पार्क की जाएगी।
शटल सेवा कहां-कहां से चलेगी
पहली शटल सेवा हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज के पीछे एमबी इंटर कॉलेज मैदान से चलाई जाएगी। जो बैगनी कार्ड धारकों को स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास पार्किंग पर उतार देगी जहां से पैदल चलकर गेट नंबर 2 से बैगनी कार्ड धारक एंट्री करेंगे।
इसी प्रकार दूसरी शटल सेवा गौला रोखड़ आरटीओ फिटनेस सेंटर गोला पुल के नजदीक यानी पुराने स्लाटर हाउस के बगल में से चलाई जाएगी जो इसी प्रकार गेट नंबर 2 के पास पार्किंग में आगंतुकों को उतार कर सभी की एंट्री गेट नंबर 2 से होगी।
इसी प्रकार तीसरी शटल सेवा कुंवरपुर चौराहे की तरफ जू पार्किग से (जहां पेड़ के नीचे मंदिर है) वहां से संचालित की जाएगी, वह भी इसी प्रकार गेट नंबर 2 के पास पार्किंग में आगंतुकों को उतारेगी और वापस पार्किंग में जाकर खड़ी हो जाएगी।
![Ad](https://press15news.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-PandeyEventPlanner.jpeg)