

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (रानीखेत एक्सप्रेस) में 27 और 28 अप्रैल को यात्रा कर रहे हैं तो ध्यान दें।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड़ खण्ड पर स्थित धारेश्वर यार्ड में पुल संख्या-579 का निर्माण होना है।
ऐसे में 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस जैसलमेर से 28 अप्रैल, 2025 को तथा काठगोदाम से 27 अप्रैल, 2025 को परिवर्तित मार्ग से जायेगी।
27 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-लूनी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।
जैसलमेर से 28 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी।
यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।




