नेक पहल: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में रक्तदान और एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। भारत सरकार की ‘स्वस्थ भारत’ पहल के अंतर्गत आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़ में विशेष रक्तदान, रक्त परीक्षण और एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना, एनीमिया जैसी आम स्वास्थ्य समस्याओं की समय रहते पहचान करना और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान को प्रोत्साहित करना रहा। विद्यालय समय पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य द्वारा रक्तदान भी किया गया।

Ad

शिविर का आयोजन स्कूल के प्रधानाचार्य और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के प्रबंधक भुवन चंद्र उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम ने निःशुल्क रक्त जांच, हीमोग्लोबिन स्तर की जांच, और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किए। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों द्वारा रक्तदान भी किया गया। यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं में एनीमिया की समस्या की पहचान और समाधान पर केंद्रित रहा। शिविर में जरूरतमंद महिलाओं को आयरन एवं फ़ॉलिक एसिड की गोलियां भी वितरित की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें