हल्द्वानी मीडिया सेंटर में नवनियुक्त सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी का स्वागत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी मीडिया सेंटर की सूचना अधिकारी नियुक्त हुईं प्रियंका जोशी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ देहरादून स्थानांतरित हुईं पूर्व जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल मौजूद रहीं।

इस मौके पर पत्रकारों ने पुष्पगुच्छ और मिठाई खिलाकर नवनियुक्त सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी का स्वागत किया। सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और आपसी सामंजस्य के साथ सूचनाओं के आदान प्रदान का भरोसा दिया।

नवनियुक्त सूचना अधिकारी का स्वागत करने वालों में एबीपी न्यूज के कमल जगाती, न्यूज 18 के शैलेंद्र नेगी, पहाड़ प्रभात के जीवन राज, प्रेस 15 न्यूज के संजय पाठक, उत्तराखंड डिजिटल के वीरेंद्र पाल मौजूद रहे।

बताते चलें कि हल्द्वानी मीडिया सेंटर की सूचना अधिकारी नियुक्त हुई प्रियंका जोशी मूलरूप से लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक के रावल गांव की रहने वाली हैं।

प्रियंका जोशी की हाईस्कूल की पढ़ाई लोहाघाट के ही ऑकलैंड स्कूल से की। इसके बाद इंटर हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल और फिर बीएससी पंतनगर विश्वविद्यालय से की थी। इसके बाद मीडिया के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएमसी दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की। प्रियंका जोशी के पिता एचएन जोशी ने बतौर प्रधानाचार्य लोहाघाट जीआईसी में सेवाएं दीं।

बताते चलें कि बीते दिनों हुए सूचना निदेशालय से हुए स्थानांतरण आदेश में गिरिजा शंकर जोशी को जिला सूचना अधिकारी और प्रियंका जोशी को मीडिया सेंटर हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी है।

गिरिजा शंकर जोशी पूर्व में चंपावत जिले के जिला सूचना अधिकारी थे। उन्हें इसके साथ ही हल्द्वानी मीडिया सेंटर का भी प्रभार दिया गया था। ऐसे में अब प्रियंका जोशी हल्द्वानी मीडिया सेंटर में बतौर सूचना अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें