नैनीताल: पुलिस सोती रही, गेठिया में रातों रात एक टायर वाली बन गई कार

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल जिले में पुलिस की रात्रि गस्त की पोल लगातार खुल रही है। नैनीताल के समीप गेठिया में सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी कार के तीन चक्के (टायर) चोर उड़ा ले गए। सोचिए चोरों के दिलोदिमाग में पुलिस का कितना खौफ रहा होगा। शिकायत के बाद अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल में गेठिया निवासी टैक्सी चालक रवि कुमार ने अपनी टैक्सी कार यूके04 टीए 9373 पायलट बाबा आश्रम गेठिया स्थित हनुमान मूर्ति के पास सड़क किनारे खड़ी की थी। शुक्रवार की रात खड़ी कार को जब रवि ने सुबह देखा तो उसे गाड़ी के तीन टायर गायब दिखे। ये देख उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

Ad

पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद सड़क किनारे लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू किए। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने चोरी की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि क्षेत्र में कुछ समय से लगातार चोर सक्रिय हो रहे हैं। पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें