
सुयालबाड़ी/नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर सुयालबाड़ी से रामगढ़ और ओड़ाखान जाने वाली सड़क पर स्थित ढोकाने वॉटरफॉल में रविवार दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू किया।
ढोकाने वाटर फॉल में हुई मौत के मामले में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर एक युवक यहां नहाने आया था। युवक की पहचान रानीखेत निवासी अजय आर्या के रूप में हुई जो वर्तमान में दिल्ली में रह रहा था।

अजय दिल्ली से नैनीताल और ढोकाने वाटर फॉल घूमने आया था। इस दौरान वाटरफॉल में नहाते हुए अजय डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव का बाहर निकाला। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि ढोकाने वाटर फॉल में साल दर साल लगातार जान गंवाने की खबरें सामने आते रही हैं। यहां किसी तरह की गाइडलाइन का पालन नहीं होता। ऐसे में कई बार शराब के नशे में भी युवक नहाने के लिए कूद पड़ते हैं और हादसे का शिकार होते हैं।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

