मुख्यमंत्री धामी से नैनीताल एसएसपी की शिकायत, आरोप गंभीर हैं

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। मित्रता, सेवा और सुरक्षा के नारे के साथ काम करने वाली उत्तराखंड पुलिस अक्सर चर्चाओं में रहती है। कभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की वाहवाही होती है तो कभी पीड़ितों को खून के आंसू रुलाने के लिए थू थू…

इन सबके बीच वीवीआईपी जिले नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं। ये सवाल आम आदमी के साथ साथ सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारी उठा रहे हैं

Ad

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की गई है। आज हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी राहुल शाह और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से की गई शिकायत में कहा गया है कि नैनीताल जिले में लगातार कानून व्यवस्था लचर बनी हुई है।

इसका ताजा उदाहरण 15 दिन से पहाड़ की बेटी योगा ट्रेनर ज्योति मेर के हत्यारोपियों का फरार होना और गौलापार में तंत्र मंत्र के चक्कर में मारे गए अबोध बालक अमित मौर्य का हत्याकांड है जिसे नैनीताल पुलिस ने सामान्य वारदात के तौर पर दर्शाया।

योगा ट्रेनर ज्योति मेर के हत्यारोपी भाइयों अजय और अभय यदुवंशी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब नैनीताल पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए अब एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को हटाने की मांग मुखर हो रही है।

पहाड़ी आर्मी से जुड़े लोगों ने आज एक बार फिर योगा ट्रेनर ज्योति मेर को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की।

पहाड़ी आर्मी के जिलाध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा कि आम जनता और मृतका ज्योति मेर की बूढ़ी मां के द्वारा न्याय मांगने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराधियों की तरह सड़क पर घसीटा गया। गाड़ियों में भर कर कोतवाली में बैठाया गया।

जब 8 अगस्त को पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत परिजनों के साथ न्याय में देरी को लेकर एसएसपी से मिलने जा रहे थे तो हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव ने हनक दिखाते हुए उनका कालर पकड़कर अभद्रता की और गालियां देकर धक्का मारते हुए कोतवाली में बंद किया गया।

उन्होंने कहा कि यह घटना अमानवीय और असंवैधानिक तो है ही साथ ही आंदोलनकारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली भी है। ऐसी ही करतूत पुलिस के द्वारा 10 वर्ष के मासूम अमित मौर्य के हत्याकांड में भी उजागर हुई। यहां भी न्याय की मांग कर रहे परिजनों और आंदोलनकारियों पर हल्द्वानी कोतवाल और दूसरे वर्दीधारियों ने लाठीचार्ज किया। आखिर एसएसपी ने ऐसे आदेश क्यों दिए यदि नहीं दिए तो इस शर्मसार करने वाले कृत्य में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ आज दिन तक कार्रवाई क्यों नहीं की?

प्रदर्शन कर रहे प्रेमा मेर और कविता जीना ने कहा पिछले कुछ समय से हमारा शांत रहने वाले जिले नैनीताल में अशांति फैली हुई है चाहे वह बनभूलपुरा कांड हो या नैनीताल का उस्मान कांड, इन सब में कानून व्यवस्था बनाने में एसएसपी असफल नजर आए हैं।

ऐसे में समाज हित में एसएसपी नैनीताल को निलंबित करना अति आवश्यक होगा तभी नैनीताल जिले की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करेगी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आए दिन गुंडागर्दी, गोलीबारी, चोरी, डकैती और जघन्य अपराध हो रहे हैं बावजूद इसके एसएसपी नैनीताल को कोई मतलब नहीं है।

साफ कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट जितेंद्र रौतेला, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना , नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेद्र राणा विजय भंडारी, हेमा मौजूद रहे।

इधर, गौलापार खेड़ा निवासी खूबकरन मौर्या के अबोध बालक अमित मौर्या की तंत्र-मंत्र के लिए हुई जघन्य हत्या की सीबीआई जांच की मांग और न्याय की मांग करने वाले परिवारजनों पर लाठीचार्ज करने वाले काठगोदाम थाना इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र भेजा है।

भारतीय जनता पार्टी मछुवारा प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड के प्रदेश संयोजक महेन्द्र कश्यप ने कहा है कि 04 अगस्त 2025 को खेड़ा गौलापार निवासी खूबकरन मौर्या के पुत्र की तंत्र-मंत्र हेतु जघन्य हत्या कर दी गयी।

मांग की है कि हत्या में शामिल अपराधी निखिल जोशी और परिवारजनों पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए और उन्हें मृत्युदण्ड दिया जाए।

तंत्र-मंत्र के लिए हत्या में शामिल गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए इसकी जांच सीबीआई से करायी जाए और अबोध बालक के हत्यारों को अतिशीघ्र पकड़ा जाए।

सीएम धामी को लिखे शिकायती पत्र में कहा गया है कि काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अबोध बालक अमित मौर्य के परिवारजनों पर लाठीचार्ज किया। इस अमानवीय व्यवहार से परिवारजन, महिला एवं बच्चे घायल हो गये थे। ऐसे में सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए।

महेंद्र कश्यप ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में पुलिस व प्रशासन का रवैया असहयोगात्मक रहा है। ऐसे में हम मुख्यमंत्री धामी के माध्यम से परिवारजनों को उचित न्याय और आर्थिक मुआवजा दिलाने का अनुरोध करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें