फुहारों के बीच आकाशीय बिजली की गर्जना से गूंज उठा नैनीताल, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक (video)

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में मौसम ने रात के वक्त नजारे को तब खूबसूरत बना दिया जब काली अंधेरी रात में आकाशीय बिजली की गर्जना से शहर चमक और गूंज उठा।

देर रात नैनीताल के मौसम एक्सक्लूसिव वीडियो देखिए 🔴👇

Ad

नैनीताल के लिए मंगलवार को मौसम विभाग की सटीक फोरकास्ट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल में बहुत से बहुत अधिक बरसात, बिजली और आकाशीय गर्जना होने की संभावना जताई गई थी।

विभाग के दूसरे संदेश में कहा गया कि नैनीताल में अगले तीन घंटों में भारी बरसात, फुहार और आकाशीय बिजली के साथ गर्जना होने की संभावना है। नैनीताल में अंधेरे पहाड़ों के ऊपर बिजली की गर्जना और चमक, अत्यंत सुंदर झलक दिखा रही है।

रात लगभग 9 बजे से शुरू हुई आकाशीय बिजली और गर्जना ने रात 10:30 बजते बजते फुहार की शक्ल ले ली। रात 11 बजे से कुछ समय के लिए तेज बरसात हुई लेकिन उसके रुकने के बावजूद गड़गड़ाहट नहीं रुकी। नैनीताल में इन दिनों कुछ पर्यटक मौसम का आनंद लेने पहुंचे हैं जिन्हें मौसम का ये रूप जरूर भा रहा होगा। यहां, दोपहर में भी तेज बरसात ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया था।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट) 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें