नैनीताल: सीजन में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जिंदगी आसान बनाने की तैयारी, VIP- VVIP दौरे भी जारी

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या के हिसाब से ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करने एवं प्रवेश स्थलों एवं पार्किंग स्थलों में पर्यटकों को आवश्यक सुविधा, मार्गदर्शन के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

इस बीच जिले में वीवीआईपी का दौरा भी शुरू हो चुका है। ये सच है कि पर्यटन सीजन में बैठकों के बहाने नैनीताल और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में घूमने को बड़े बड़े अधिकारी और नेता बेताब रहते हैं।

साफ है कहीं न कहीं वीवीआईपी दौरों की वजह से आम नागरिकों और पर्यटकों को परेशानी होती है। जिले की पुलिस का सारा ध्यान वीआईपी और वीवीआईपी को सुविधा देने में लग जाता है और आम नागरिकों के साथ साथ पर्यटकों के हित भी दरकिनार हो जाते हैं।

ऐसे में माननीयों से यही निवेदन है कि आप शौक से जिले के भ्रमण में आए। यहां की वादियों का लुफ्त उठाएं। लेकिन सरकारी बैठकों का बहाना लेकर यहां मत आइए। कोशिश कीजिए कि वीवीआइपी प्रोटोकॉल और दिखावे को छोड़कर आइए ताकि आम नागरिकों और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो।

खासकर कैंची धाम में तो एक सामान्य भक्त बनकर ही आइए ताकि भक्तों के साथ साथ भगवान भी आपसे खुश हो सकें।

विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड के निजी सचिव चंद्रेश गौड की ओर से अवगत कराया गया है कि माननीय अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड ऋतु खंडूड़ी भूषण जनपद नैनीताल व अल्मोड़ा के भ्रमण पर आ रही हैं।

ऋतु खंडूड़ी भूषण 26 अप्रैल 2025 को रुड़की से वाया रोड प्रस्थान कर अपराहन 3:30 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम ग्रह रामनगर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट करेंगी।

माननीय अध्यक्ष शाम 5:30 बजे मदन माहेश्वरी से उनके आवास पर भेंट करेंगी और इसके बाद 6:30 बजे माता गिरिजा देवी के दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगी। मानकीय अध्यक्ष 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:30 बजे रामनगर से रानीखेत के लिए प्रस्थान करेंगी और 28 अप्रैल 2025 को रानीखेत में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रानीखेत से प्रस्थान कर 10:00 बजे कैची धाम पहुंचेंगी। जहां नीम करोली बाबा मंदिर कैंची धाम में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद माननीय अध्यक्ष कैंचीधाम से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे नैनीताल क्लब में स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी और रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करेंगी।

इस बीच पर्यटन सीजन में ट्रैफिक समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें अधिकारियों को इस दौरान दिए गए दायित्वों व कार्यों की जानकारी दी गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी से नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास पर पार्किंग किया जायेगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर भेजा जायेगा। इसी प्रकार कालाढूंगी से नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को नारायण नगर में वाहनों की पार्किंग की जायेगी, नैनीताल शहर में पार्किंग उपलब्ध होने पर उन पार्किंग स्थलों पर वाहनों को भेजा जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रूसी बाईपास पार्किंग एवं नारायण नगर पार्किंग हेतु रोस्टरवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों एवं कार्मिको को निर्देश दिये है कि पार्किंग स्थल में उतरने वाले पर्यटकों को नैनीताल नगर की आन्तरिक पार्किंग स्थल की स्थिति से अवगत कराते हुए शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि पर्यटकों में कोई असन्तोष एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न न हो।

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि तैनात नोडल अधिकारी एवं कार्मिक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्किंग स्थल में तैनात कार्मिंको का पर्यटकों एवं जनसामान्य के प्रति सौम्य एवं सहयोगी व्यवहार हो तथा पर्यटकों को शालीनता से उत्तर दिये जाएं जिससे पर्यटकों में प्रदेश एवं जनपद की एक अच्छी छवि प्रसारित हो।

उन्होंने अवगत कराया कि सम्बंधित क्षेत्र हेतु एक- एक मजिस्ट्रेट जो क्षेत्र के उपजिलाधिकारी हैं उन्हें भी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने तैनात अधिकारीयों से कहा कि वह इस दौरान स्थानीय निवासिंयो, होटल एसोसिएशन, व्यापार मण्डल आदि संगठनों के साथ समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित करते हुए पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करेंगे।

तैनाती आदेश में भवाली एवं श्री कैचीधाम मार्ग हेतु जिला पर्यटन अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को, भीमताल हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी, नैनीताल शहर हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, श्री कैची धाम हेतु अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली, एवं हल्द्वानी-रानीबाग- ज्योलीकोट हेतु अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी को नामित किया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नवाजिश खलीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें