
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। सरोवर नगरी नैनीताल में माहौल तब गर्म हो गया जब नगर पालिका सभासद की पुलिस अभद्रता की शिकायत पर बोर्ड और व्यापारिक संगठन कोतवाली आ धमके। घंटों चले हंगामे के दौरान एक आरोपी कॉन्स्टेबल को दौरा पड़ने से माहौल और भी हो गया। पालिका सभासदों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
मामले के अनुसार, मल्लीताल कोतवाली में गुरुवार दोपहर को एक सभासद अपने परिजनों को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर पहुंचा।

आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता सभासद व अन्य सभासदों के साथ अभद्रता कर दी। आज इस शिकायत को लेकर पालिका सभासदों के साथ अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल भी पहुंची। सभासद व अन्य लोग कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए।
सभासद के समर्थन में सफाई कर्मचारी यूनियन, जिला बार के सदस्य, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल आदि एकजुट हो गए।
अपर मॉल के सभासद पूरन बिष्ट ने बताया कि उनकी शिकायत पर पुलिस कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की। धरने पर बैठे सभासदों ने आरोप लगाया कि जब पुलिस वाले जनप्रतिनिधियों से अभद्रता कर सकते हैं तो आम नागरिकों से उनका कैसा व्यवहार कैसा होगा।
आंदोलनरत सभासदों ने संबंधित कर्मचारियों के ट्रांसफर की मांग की। सीओ प्रमोद शाह ने कोतवाली पहुंचकर पालिकाध्यक्ष और सभासदों से वार्ता की। पुलिस ने आंदोलनरत लोगों से तीन दिन का समय मांगा और भरोसा दिलाया कि अगर आरोप सही पाए गए तो पुलिस कर्मियों के ऊपर कार्रवाई होगी।
विवाद के बीच एक आरोपी कॉन्स्टेबल को दौरा पड़ गया, जिनके लिए तत्काल अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और उन्हें अस्पताल भेजा गया।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

