हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के विभिन्न थाना, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं।
इनमें से कुछ वर्दीधारी बीते दिनों सड़क से लेकर थाने में खाकी को शर्मसार कर चुके हैं जिसकी वजह से उन्हें लाइन हाजिर और कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े थे।
एसएसपी की ट्रांसफर लिस्ट में एक नाम तो ऐसा है जो लाइन हाजिर होने के कुछ ही समय बाद वाया पुलिस लाइन होते हुए पहले जिले की एक चौकी और फिर चौकियों के रास्ते अब एक थाने के सर्वेसर्वा बन गए हैं।
कुल मिलाकर साफ है कि भले ये पुलिसवाले खाकी को शर्मसार करते रहें लेकिन सजा के तौर पर उन्हें लाइन हाजिर के नाम पर सजा नहीं बल्कि पारितोषिक ही मिलेगा।
आप भी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश वाली इस ट्रासंफर लिस्ट में गौर कीजिए, पाएंगे कि बीते कुछ समय में कौन कहां से कहां पहुंच गया। इस लिस्ट में आपको लाइन हाजिर से लेकर थाना चौकी के वो जिम्मेदार नजर आएंगे जिन्होंने बार बार खाकी को शर्मिंदा किया लेकिन आज उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए है।
1. निरीक्षक डीआर वर्मा –प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली।
2. निरीक्षक दिनेश फर्त्याल–पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं।
3.निरीक्षक हरपाल सिंह–प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी।
4. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक–प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल।
5. उनि जगदीप सिंह नेगी–थानाध्यक्ष भीमताल से प्रभारी चौकी टीपी नगर।
6. उनि विमल कुमार मिश्रा– थानाध्यक्ष काठगोदाम से थानाध्यक्ष भीमताल।
7. उनि दीपक बिष्ट– प्रभारी चौकी टीपी नगर से थानाध्यक्ष काठगोदाम।
8. उनि रोहताश सिंह– थानाध्यक्ष खन्स्यू से वउनि थाना हल्द्वानी।
9. उनि विजयपाल सिंह– थाना हल्द्वानी से थानाध्यक्ष खन्स्यू।
10. उनि दीपक सिंह बिष्ट – वउनि थाना लालकुआं से वउनि थाना हल्द्वानी ।
11. उनि प्रकाश सिंह मेहरा– वउनि थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी खैरना।
12. उनि प्रताप सिंह– प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता से थाना काठगोदाम।
13. उनि सुशील चंद्र जोशी– पुलिस लाईन से वउनि थाना मल्लीताल।
14. उनि जगवीर सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा।