
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। होली का मौसम है और हम पांच यार नैनीताल आए हैं। बताओ क्या करें। यार सबसे पहले तो दारू की बोतल का जुगाड़ करो और चखना लाओ एक नंबर वाला… फिर करेंगे हुड़दंग…वैसे भी पुलिस तो नैनीताल की सोई ही होगी।
ये सारा प्लान बरेली और पीलीभीत से नैनीताल घूमने आए पांच लोगों ने बनाया था। लेकिन उल्टा पड़ गया।चेकिंग अभियान में तल्लीताल थाना पुलिस ने वाहन संख्या UP83 U-7473 स्विफ्ट मे बैठी सवारी शोर शराबा मचा रही थी, को रोककर चेक किया जिसे चालक सचिन कुमार यादव पुत्र उम्मेद सिंह यादव निवासी संजय नगर बरेली उम 20 वर्ष जो कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना कागजात के नशे शराब में वाहन चलाये जाने पर मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
साथ में बैठे उसके 04 साथियों का मेडिकल परीक्षण क्रमशः (1) सुखराम पुत्र रामदत्त निवासी संजय नगर बरेली उ0प्र0 (2) शिवम दिवाकर पुत्र नरेश दिवाकर निवासी संजय नगर बरेली (3) अभिषेक कुमार पुत्र संतोष बाबू निवासी पचपेडा तहसील नवाबीगंज जिला बरेली उ0प्र0 (4) अभय पुत्र विरेन्द्र निवासी बहोनी पीलीभीत कराकर शराब के नशे में मदहोश होकर उत्पात मचाने पर पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई।
पुलिस की कार्रवाई के बाद उतरी खुमारी में एक यार बोला- मैंने पहले ही कही थी भाई तेरे से दारू पीकर बवाल न करो। होली में नैनीताल पुलिस सोती नहीं है, ज्यादा चौकन्नी हो जाती है।
