नैनीताल में हाथ में हेलमेट टांगा, गायब की नंबर प्लेट और बनने चला था माइकल शूमाकर, हुआ ऐसा हाल 100 बार सोचेगा

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। सड़क पर आपका भी पाला भी अक्सर ऐसे बाइक सवारों से पड़ता होगा जो खुद को सुपरमैन और जर्मनी के रेसिंग ड्राइवर माइकल शूमाकर का अवतार समझते हैं। इस दौरान इस अराजक वाहन सवारों की वजह से कई निर्दोष लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है।

ऐसे में जब जब ऐसे लोग यातायात पुलिस और आरटीओ के हत्थे चढ़ते हैं तो इन्हें सबक भी सिखाया जाता है लेकिन सच ये भी है कि ऐसे अधिकतर लोग अक्सर पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहते हैं।

03 अक्टूबर को चले चैकिंग अभियान में पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालक धर दबोचे। इनमें से 06 वाहन सीज और 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 82,500 ₹ का राजस्व इकठ्ठा हुआ।

नैनीताल में डांट से माल रोड होते हुए घोड़ा स्टैंड में एक बाइक सवार हेलमेट हाथ में टांगकर, बाइक की पीछे की नंबर प्लेट गायब कर और बाइक पर लाल-नीली बत्तियां जगमगाते हुए सड़क पर बाइक दौड़ाते मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर क्लास लगाई। और मोटर वाहन अधिनियम के तहत बाइक सीज कर चालानी कार्रवाई की।

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनें। वरना चालान और मानसिक पीढ़ा झेलने को तैयार रहें।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें