दीपावली के बाद सड़कों के हाल पर डीएम रयाल सख्त, नगर आयुक्त से कहा- फोटो भी भेजें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। इस बार दो दिन की दिवाली के त्यौहार ने आतिशबाजी के शौकीनों की मानो मुराद पूरी कर दी। धनतेरस के दिन से शुरू हुआ धमाकों का दौर दो दिन की दिवाली और भैयादूज तक जारी रहेगा। ऐसे में बात अगर गली मोहल्लों और मुख्य सड़कों की करें तो हर तरफ पटाखों का कूड़ा बिखरा हुआ है

दरअसल, पटाखों से निकलने वाला कचरा आम कचरे से अलग होता है। इसमें लेड, कॉपर, जिंक, मैग्निशियम और बैरियम जैसे हैवी मेटल्स होते हैं, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक होते हैं, इसके अलावा इसमें पोटाश जैसे ज्वलनशील तत्व भी पाए जाते हैं, जिससे यह कचरा खतरनाक होता है।

Ad

ऐसे में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि दीपावली त्यौहार के बाद नगरीय क्षेत्रान्तर्गत पटाखों एवं अन्य सामग्री से काफी मात्रा में कूड़ा एवं गंदगी हुई है। सभी अधिकारी अपने अपने नगर क्षेत्रान्तर्गत पूर्ण सफाई व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करते हुए फोटो उपलब्ध कराएंगे।

हल्द्वानी नगर में सफाई कार्य हेतु अतिरिक्त कार्मिक तैनात करते हुए आयुक्त नगर निगम स्वयं इस अभियान का नेतृत्व करेंगे।

इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर सभी निकायों में चलाए जा रहे इस अभियान के भी आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी नोडल अधिकारी रहेंगे तथा सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत से सूचना फोटो सहित एकत्रित कर जिला कार्यालय नैनीताल एवं शासन को तत्काल प्रेषित करेंगे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें