
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। पंचायत चुनाव में जीत पाने को एड़ी
चोटी का जोर लगा रहे नेता सीमाएं लांघने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मतदान से चंद घंटे पहले नैनीताल जिले में ऐसा ही दुस्साहस सामने आया जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी ने पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम गुंडागर्दी की और गांव का माहौल अशांत किया।

वीडियो: 🔴👇
नैनीताल से लगे गहलना गांव में बीडीसी प्रत्याशी सुभाष ने उनके विपक्षी प्रत्याशी दीपक मेहरा पर 20 से 25 से अधिक लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। मतदान की पहली रात घायल हुए सुभाष को बीडी पाण्डे अस्पताल लाया गया।
नैनीताल जिले के भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर विकासखंडों में 28 जुलाई को पंचायत चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का मतदान होना है। इससे ठीक पहले, भीमताल ब्लॉक के गहलना ग्रामसभा के बीडीसी प्रत्याशी 48 वर्षीय सुभाष ने आरोप लगाया है कि उनके विपक्षी प्रत्याशी दीपक मेहरा, नीरज मेहरा और उनके 20 से 25 साथियों ने उन्हें जमकर पीटकर घायल कर दिया।
इलाज के लिए घायल सुभाष को नैनीताल के बीडी पाण्डे अस्पताल लाया गया। सुभाष ने बताया कि वो आज शाम गांव के लिए मुख्य मार्ग में पहुंची पोलिंग पार्टी को अकेले रिसीव करने गए थे। लौटते वक्त गांव से लगभग 600 मीटर दूर जंगल में उन्हें घेरकर इन चुनावी प्रतिद्वंदियों ने पीट दिया। सुभाष की आंख, सिर, पैर छाती और पीठ पर चोट के निशान हैं।
कहा कि, आरोपियों ने गालीगलौच के साथ उनसे कहा कि तू यहां से चुनाव लड़ने क्यों आ गया ? उन्हें लात, घूंसों के साथ पत्थर से मारा गया।
पट्टी पटवारी भुवन जोशी ने अस्पताल पहुंचकर घायल की जानकारी ली। सुभाष रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और 2008 से लगातार ग्राम प्रधान हैं। पटवारी भुवन ने कहा कि लिखित तहरीर के आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
(वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

