रुद्रपुर, प्रेस 15 न्यूज। समझ नही आता आखिर उत्तराखंड के गांव शहरों में छुपे इन असामाजिक तत्वों या यूं कहें शैतानों का क्या इलाज है। क्योंकि कानून, पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ इन जाहिलों और शैतानी दिलो दिमागवालों के मन में नहीं है।
नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12091 बुधवार रात को देहरादून से वापस काठगोदाम आ रही थी। इसी बीच रुद्रपुर बॉर्डर से सिटी क्षेत्र की बलवंत एनक्लेव कालोनी के पीछे रेलवे लाइन पर खंभा संख्या 45/10 और 11 के बीच लोहे का भारी भरकम पोल रखा मिलने से हड़कंप मच गया। सोचिए सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में डालने की साजिश थी।
रुद्रपुर के पास ट्रेन के लोको पायलट राजेश कुमार गौड़ और सहायक लोको पायलट अमित कुमार यादव की नजर रेलवे लाइन पर गिरे बिजली के खंभे पर पड़ी तो वह भी अचंभित रह गए। लोको पायलट ने आनफानन में सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया।
जिसके बाद बिजली के खंभे को ट्रैक से हटाया गया और फिर ट्रेन रवाना हुई। 9:45 पर एक्सप्रेस ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जबकि वह 10 मिनट देरी से चल रही थी। ट्रेन 10:15 पर रेलवे स्टेशन रूद्रपुर पहुंची। तब जाकर ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी के जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना ने सबकी नींद उड़ा दी। हालाकि यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाला शैतान अब तक पुलिस और जीआरपी के पकड़ में नहीं आ सका है।
उत्तराखंड में रेलवे ट्रेक में हुई इस शैतानी करतूत ने एक बार फिर पुलिस और कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। अपराधी मानसिकता या यूं कहें इंसानियत के दुश्मनों को पुलिस प्रशासन और देश के कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।
सोचिए अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती और ट्रेन ट्रेक से गुजर जाती तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही ऐसा नहीं हुआ और शैतानी मंसूबा सफल नहीं हुआ।
अब भविष्य में कोई सपोला ऐसी हिमाकत न करे, इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को इस साजिश के गुनहगारों को पकड़कर और बेनकाब करके ही दम लेना चाहिए।
इधर, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली और महामंत्री अतुल गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन में लोको पायलट मुख्य कार्यालय जाकर गौरव सम्मान पत्र सौंपा गया।
जिसमें दून-नैनी जनशताब्दी ट्रेन संख्या 12091 को हादसे से बचाने वाले राजेश कुमार गौड़ लोको पायलट और सहायक लोको पायलट अमित कुमार यादव के पत्र को मुख्य क्रु नियंत्रण मनोज कुमार, कार्यालय अधीक्षिका प्रमिला नयाल, क्रु नियंत्रन अमरेंद्र कुमार, सीएमएस रितेश बिष्ट को सौंपा गया।
जिसमें दून नैनी जनशताब्दी ट्रेन को लोको पायलट द्वारा अपनी सूझबूझ से ट्रेन में सवार यात्री परिवार व रेल को बड़े नुक्सान होने से बचाया गया। जिसमें लगभग 600 यात्री परिवार, रेलवे कर्मचारी व जीआरपी रेलवे पुलिस बल मौजूद रहे।
मटर गली एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि जिस प्रकार से लोको पायलट राजेश कुमार गौड़ और सहायक अमित कुमार यादव ने अपनी सूझबूझ के साथ जान-माल की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, वह स्वागतयोग्य है।
इस मौके पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री अतुल कुमार गुप्ता, प्रवक्ता प्रेम कुमार चौधरी , उपाध्यक्ष मोइन बाबा, मनीष वर्मा, लक्ष्मी नारायण, आन सिंह पडियार, अजय गुप्ता, संदीप सक्सेना, जाकिर हुसैन सिद्दीकी, मुकुल गुप्ता, आरिफ हुसैन, परविंदर सिंह नागपाल,त्रिलोक गुप्ता,रोहित गौड़, विनोद अग्रवाल, नासिर हुसैन, सौरभ सिंघल रहे।