नैनीताल में 400 से ज्यादा व्यापारियों पर टूटी बारिश वाली आफत

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। भारी बारिश का कहर नैनीताल में चल रहे नंदादेवी महोत्सव में लगी दुकानों को भी झेलना पड़ा है। दुकानों के पर्दे उड़े और दुकानों में पानी भर गया। तेज हवा और लगातार बरसात से 400 से अधिक व्यापारियों को नुकसान हुआ है।

नैनीताल में बीती 31 जुलाई से प्रतिष्ठित नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया है। सितंबर 5 तक चलने वाले इस मेले में देशभर से व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए पहुंचते हैं।

Ad

सोमवार से शुरू हुई बरसात आज मंगलवार को भी निरंतर जारी है। यहां इस वर्ष मैदान का समतलीकरण किया गया था और स्मार्ट डोम टैंट लगाकर मेले को सुंदर और व्यवस्थित बनाया गया था।

बीते 24 घंटे में हुई 174 एम.एम. बरसात और तेज हवा ने मेले की हवा निकाल दी है। टैंटों के पर्दे उड़ गए हैं और फर्स पर जहां तहां जलभराव हो गया है। यहां आए 400 से अधिक व्यापारी इस दशा से बेहद आहत हैं।

कई व्यापारियों का सामान भीगकर खराब हो गया है। बरसात जारी रहने से उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। स्थानीय ग्राहक भी मौसम की मार के चलते खरीददारी करने के लिए नहीं पहुँचे हैं।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें