जाते जाते डरा रहा मानसून, उत्तराखंड के इन 07 जिलों में कल और परसों अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 और 13 सितम्बर 2024 को उत्तराखण्ड के देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा और कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गई है।

वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।

वहीं, 12 सितंबर को नैनीताल और चमोली के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहां तेज गर्जना के साथ भारी से भारी बारिश होने की भी संभावना है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी और नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एक से 12वीं के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

नैनीताल जिले के स्कूलों में 12 सितंबर को छुट्टी का आदेश।
What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें