उत्तराखंड: बजट सत्र में हाथों में हथकड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक, वजह भी बताई

खबर शेयर करें -

देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। धामी सरकार ने एक लाख एक हजार एक सौ 75 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट में सात बिंदुओं कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, आयुष, कृषि व पर्यटन पर विकास के लिए प्रतिबद्धता पर खासतौर पर फोकस किया गया है।

इससे पहले अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी पहनकर भेजने के विरोध में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी सांकेतिक प्रदर्शन किया।

टिहरी विस्थापित भूमिधारी संघर्ष समिति के सदस्यों ने टिहरी विस्थापितों की मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया। रिस्पना पुल समीप पर लगे बैरिकेडिंग के समीप प्रदर्शन किया।

यूसीसी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा कूच किया। रिस्पना पुल समीप लगे बैरिकेडिंग पर चढ़कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा कार्यर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया।

वहीं बजट की बात करें तो 220 किमी नई सड़कें बनेंगी। 1000 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण,1550 किमी मार्ग नवीनीकरण, 1200 किमी सड़क सुरक्षा कार्य और 37 पुल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़, जमरानी बांध के लिए 625 करोड़, सौंग बांध के लिए 75 करोड़,

लखवाड़ के लिए 285 करोड़, राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 1500 करोड़ मिलेंगे।

जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़। नगर पेयजल के लिए 100 करोड़। अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए 60 करोड़। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए 08 करोड़ मिलेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें