कोटद्वार, प्रेस 15 न्यूज। सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का…कुछ ऐसा ही वाकया कोटद्वार में सामने आया है।
निजी नाप भूमि पर बिना अनुमति के सड़क भी काटे जाने का आरोप है। यहां बेखौफ जेसीबी मशीन चलती रही। ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर तीन बार काम भी रुकवाया लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा।
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो रसूखदार की भूमि होने के कारण तहसील प्रशासन ने कभी सख्त कदम नहीं उठाया।
निजी नाप भूमि पर रिजाॅर्ट निर्माण के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल में 26 पेड़ काटे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 24 पेड़ छूट प्रजाति के हैं, जबकि दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के हैं। जांच में दो खैर के पेड़ काटे जाने पर लालढांग रेंज द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीएफओ कोटद्वार आकाश गंगवार के अनुसार, बिना अनुमति के संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ काटे गए हैं। पेड़ों की गणना नपत करके भूस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।