Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उत्तराखंड से इन 03 नेताओं को मिला टिकट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस15 न्यूज। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 28 महिलाओं और 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवारों के साथ ही 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। विदिशा मध्यप्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दांव लगाया गया है। वहीं, 195 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवार हैं।

  • अल्मोड़ा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से…. अजय टम्टा
  • पौढ़ी गढ़वाल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से…. तय नहीं
  • टिहरी गढ़वाल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से…. मालाराज्य लक्ष्मी शाह
  • नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से…. अजय भट्ट
  • हरिद्वार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से ….. तय नहीं

बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 51, बंगाल 20, एमपी 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 09, असम 11, झारखंड 11, छत्तीसगढ़ 11, दिल्ली 5, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, गोवा 01, त्रिपुरा 01, अंडमान निकोबार से 01 उम्मीदवार का नाम शामिल है।

बड़ी बात यह है कि इस बार भाजपा ने कई संभावित उम्मीदवारों के टिकट काटे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड बीजेपी ने चार प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की। इनमें चमोली से सतीश लखेड़ा, नैनीताल से गीता ठाकुर, देहरादून से कमलेश रमन और अल्मोडा से गौरव पाण्डे को प्रवक्ता बनाया गया है।

पांचों लोकसभा सीटों पर इनकी दावेदारी पर थी चर्चा

नैनीताल- वर्तमान सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक अरविंद पांडे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह, दीप कोश्यारी, राजेंद्र बिष्ट।

अल्मोड़ा- वर्तमान सांसद अजय टम्टा, राज्य सरकार में मंत्री रेखा आर्या, विधायक फकीर राम, पूर्व विधायक मीना गंगोला।

हरिद्वार- वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंत्री मदन कौशिक व स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, यतींद्रानंद गिरि।

पौड़ी गढ़वाल- वर्तमान सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत व प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, राज्य सरकार में मंत्री सतपाल महाराज, डा. धन सिंह रावत, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय।

टिहरी- वर्तमान सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्य सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, ऋषिराज डबराल, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह, मनवीर चौहान।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें