(दुखद) उत्तराखंड: पैतृक गांव जा रहे एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की कार खाई में गिरी, सांसें थमी

खबर शेयर करें -

Uttarakhand News: Road accident: प्रेस 15 न्यूज। रविवार को दुखद खबर सामने आई। एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में जान चले गई।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के पास रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की सांसें थम गईं।

आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि दोपहर करीब 12.45 बजे कार कार चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान बगड़धार में कार दुर्घटना होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कार सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। दुर्घटना में टिहरी अंजनीसैंण निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह कार में अकेले सवार थे, जो अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे।

मृतक एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। दुखद खबर सामने आने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें