रामनगर में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था एलआईयू का दारोगा और सिपाही, विजिलेंस ने दबोचा

खबर शेयर करें -

रामनगर, प्रेस 15 न्यूज। पुलिस की तनख्वाह भी एलआईयू में तैनात कर्मियों के लिए कम पड़ जा रही है। आज दोपहर विजिलेंस की टीम ने रामनगर एलआईयू दफ्तर में तैनात दरोगा सौरभ राठी और सिपाही गुरप्रीत सिंह पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

रामनगर में एलआईयू में विजिलेंस के छापे की खबर ने पुलिस की वर्दी की आड़ में छुपे भ्रष्ट कर्मचारियों की पोल खोल दी है।

बताते चलें कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर एलआईयू कर्मियों की घूसखोरी का यह खेल बहुत पुराना है। आज पहली बार रामनगर में एलआईयू के भ्रष्ट पुलिसवाले गिरफ्तार हुए हैं लेकिन मंडल में यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके पास पैसा है वो आराम से एलआईयू की जेब गर्म कर देता है और जो बेबस है वो मजबूर होकर रिश्वत देता है। अब कोई शिकायत करे तो करे किससे क्योंकि पुलिसवाले ही रिश्वत मांग रहे हैं।

रामनगर में विजिलेंस की कार्रवाई के बाद आमजन में खुशी की लहर है। आम जन कह रहे हैं कि विजिलेंस को ऐसे ही छोटी छोटी रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते रहना चाहिए ताकि मोटी सरकारी तनख्वाह खाकर भी पेट न भरने वाले गुनहगार बेनकाब हो सकें। और आम जनता को राहत मिल सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें