
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड में जमीन के दाम अब और महंगे हो गए हैं।।प्रदेश सरकार ने राज्य भर में नए सर्किल रेट लागू कर दिए हैं। हल्द्वानी के प्रमुख स्थानों पर 11 से 47 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं जबकि गौलापार क्षेत्र में सर्किल रेटों में 59 से 81 फीसदी तक वृद्धि हुई है।
नए सर्किल रेट के मुताबिक, अब हल्द्वानी में नैनीताल रोड क्षेत्र की जमीन सबसे महंगी हो गई है। नैनीताल रोड पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में पहले पचास मीटर तक 29,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर का रेट था जो अब बढ़कर 1,00,000₹ पहुंच गया है। इसी तरह बरेली रोड क्षेत्र का सर्किल रेट 50,000 ₹ से बढ़कर 75,000 ₹ हो गया है।

अधिकारियों के मुताबिक गौलापार क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापना के बाद वहां जमीन की खूब खरीद फरोख्त हुई है।
इसे देखते हुए सरकार ने गौलापार क्षेत्र के सर्किल रेटों में शहर की अपेक्षा कहीं अधिक वृद्धि की है।
गौलापार
नवाड़खेड़ा रोड पर 50 मीटर की परिधि में सर्किल रेट 17,000 रुपये से बढ़कर 28,000 ₹ हो गए हैं। काठगोदाम से कुंवरपुर तक 50 मी. तक 17,000 की जगह 28,000 और 50 से 200 मीटर की परिधि में सर्किल रेट 12,000 की जगह अब 13,000 ₹ हो गए हैं। कुंवरपुर से दानीबंगर तक पचास मीटर तक की परिधि में दस हजार से बढ़कर 19 हजार और फिर पांच सौ मीटर तक के दायरे में आठ हजार से बढ़कर 15,000 हजार ₹ हो गए हैं।
इसी तरह इंद्रपुर से तहसील की सीमा तक 50 मीटर की परिधि में जमीन की कीमत आठ हजार से बढ़कर 15 हजार और 500 मीटर तक के दायरे में 54 सौ से बढ़कर आठ हजार ₹ प्रति वर्ग मीटर हो गई है।
नैनीताल रोड के पास की जमीन में भारी उछाल
नैनीताल रोड
पहले और अब
शून्य से 50 मी. की परिधि
50 से 200 मी.की परिधि
मंगल पड़ाव क्षेत्र
₹50,000/75,000 ₹36,000/₹40,000
नवीन मंडी क्षेत्र
₹40,000/₹60,000 ₹28,000/₹34,000
तहसील से ऊपर की ओर
₹29,000/₹1,00,000 ₹20,000/₹26,000
कालाढूंगी रोड
मुखानी चौराहा क्षेत्र
₹40,000/₹60,000
₹28,000/₹34,000
कुसुमखेड़ा कठघरिया
₹35,000/₹50,000 ₹24,000/₹28,000
कठघरिया मंदिर तक
₹22,000/₹32,000 ₹16,500/17,000
रामपुर रोड
सिंधी चौक से एसटीएच
₹50,000/₹75,000 ₹36,000/₹40,000
एसटीएच से नैनीताल मोटर्स
₹40,000/₹60,000 ₹28,000/₹34,000
नैनीताल मोटर्स से हरिपुर मोतिया तक ₹29,000/₹40,000
₹22,000/₹26,000
नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में जमीन के दाम क्षेत्र पहले अब
महरागांव से जून स्टेट तक कृषि भूमि
₹500 ₹800
महरागांव से जून स्टेट तक अकृष्क भूमि ₹10,500 ₹15,000
भवाली नगर पालिका से श्यामखेत तक
₹500 ₹800
कैंची धाम क्षेत्र से लगे तल्ला व मल्ला निगलाट ₹2,600 ₹6,000
घोड़ाखाल क्षेत्र में भूखंड
4,500 ₹6,000
मुक्तेश्वर में भूखंड
₹6,000 ₹7,000
रानीबाग से ज्योलीकोट तक कृषि
350 ₹600
रानीबाग से ज्योलीकोट तक अकृष्क भूमि ₹20,000 ₹30,000
भीमताल नगर पंचायत सीमा और उससे बाहर ₹300 450
रामगढ़, सतखोल, शीतला, चाय बगीचा में
₹300 ₹450
नथुवाखान, बोहराकोट, दाड़िमा, नैकाना में ₹220 ₹330
घिरौली, मल्लीपाली, खैराली, घोड़िया हल्सों ₹90 ₹120

