

लालकुआं, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अनुभवी और समर्पित कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या ने अपनी 30 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा यात्रा को पूरा किया है।
सोमवार को सेवानिवृत्त होने पर सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूरे संघ परिवार ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

समारोह के दौरान हरीश चंद्र आर्या को शॉल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उन्हें “दुग्ध संघ की रीढ़” बताते हुए उन्हें निष्ठा, अनुशासन और कार्यकुशलता की मूर्ति कहा।
उन्होंने कहा कि हरीश चंद्र आर्या का कार्यकाल केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं रहा, बल्कि यह संस्था के प्रति समर्पण और उत्तरदायित्व की जीवंत मिसाल बन गया।
लालकुआं में अपने योगदान से पूर्व, पिथौरागढ़ दुग्ध संघ के जनरल मैनेजर रह चुके हैं जहां उन्होंने दो बर्ष उल्लेखनीय सेवाएं दीं। वहाँ उनके नेतृत्व में ‘कनार’ ब्रांड के अंतर्गत घी उत्पादन की शुरुआत हुई, जो आज भी संस्था की उपलब्धियों में एक स्वर्णिम अध्याय माना जाता है। बताते चले कि 14 वर्ष का हरीश चंद्र आर्या का लालकुआ नगर पंचायत में सिविल इंजीनियर का कार्यकाल सराहनीय रहा था।
उनकी एक बेटी चिकित्सा क्षेत्र में एमडी जबकि दूसरी बेटी पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी कर एमएससी की पढ़ाई कर रही है।
कार्यक्रम में संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, अध्यक्ष मुकेश बोरा, प्रशासनिक प्रभारी संजय भाकुनी, उपार्जन प्रभारी सुभाष बाबू, वित्त सहायक प्रबंधक उमेश पढ़ालनी , सहायक प्रबंधक एमआईएस मोहन चंद्र जोशी, प्रभारी कारखाना धर्मेंद्र राणा प्रभारी लेब रमेश आर्या , एएच प्रभारी डा रमेश मेहता, विपिन तिवारी विपणन हल्द्वानी, शांति कोरंगा कालाढूंगी , लाल सिंह बिष्ट, मीना आर्या, डॉ. अदिति चंद्रा , आयुषी चंद्रा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में हरीश चंद्र आर्या को आदर्श और प्रेरणास्रोत बताया।

