कुमाऊं प्रीमियर लीग: चंपावत और उधमसिंह नगर के बीच 23 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। (कमल जगाती)। कुमाऊं की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग के संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबलों में टाई ब्रेकर के सहारे यूएस नगर और चंपावत की टीमें फाइनल पहुंची। प्रतियोगिता के महामुकाबला कल शाम होगा।

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब(बी.यू.एफ.सी.)द्वारा आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग में दो सैमी फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सैमी फाइनल यू.एस.नगर और पिथौरागढ़ टीम के बीच हुआ।

पहले हाफ में यू.एस.नगर की टीम के सात नंबर खिलाड़ी ने लंबी शॉट से खेल का पहला गोल किया, जिसके अगले मिनटों के अंदर पिथौरागढ़ ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को अंत तक बराबरी पर ला खड़ा किया। निर्णय निकालने के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें यू.एस.नगर ने जीत दर्ज की।

टीम पिथौरागढ़ के टीम ओनर डॉ. जोगेंद्र सिंह खुराना जबकि कोच राजीव कुमार थे और यू.एस.नगर की टीम के ओनर अतुल पाल जबकि कोच आनंद देव उपस्थित रहे।

दूसरा सेमीफाइनल चंपावत और अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। इसमें, पहले हाफ में अल्मोड़ा ने गोल मारा जबकि चंपावत ने दूसरे हाफ में गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया।

दूसरे सेमीफाइनल का निर्णय भी टाई ब्रेकर से तय किया गया, इसमें चंपावत ने अल्मोड़ा को हराकर जीत दर्ज की। चंपावत के टीम ओनर नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल और संजय जोशी, जबकि टीम कोच किशोर पाल हैं, वहीं बागेश्वर टीम के ओनर गोविंद बिष्ट व सिद्ध भोज और टीम कोच नरेंद्र भंडारी हैं।

मैच रैफरी व उनकी टीम में किशोर पाल, विजय बिष्ट, आनंद देव, महेश बिष्ट, भूपाल सिंह नेगी, दिनेश सिंह, त्रिभुवन निटवाल, तालिब खान हैं। उद्घोषक नवीन पांडेय और मंनोज पाठक रहे।

बीयूएफसी के स्वामी और आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि कल शाम 4 बजे यू.एस.नगर और चम्पावत के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें दर्शकों के लिए मिनी स्टेडियम में फ्री एंट्री है और मैच अपने निर्धारित समय से शुरू हो जाएगा। आयोजक मंडल के विजय बिष्ट ने भी आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें