
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच 11:00 बजे से बागेश्वर और नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें नैनीताल ने 2–1 से मैच अपने नाम किया।
फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे कम 3 प्वाइंट के साथ बागेश्वर और 5 प्वाइंट के साथ नैनीताल की टीम और 7 प्वाइंट के साथ अल्मोड़ा की टीम बाहर हो गई है। जबकि चम्पावत की टीम 10 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर है। जबकि उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ 9- 9 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
आज का दूसरा मैच 2:00 बजे से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया जिसमें पिथौरागढ़ 2-0 से विजेता रही।
तीसरा मैच 4:00 बजे से उधमसिंह नगर और चंपावत के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और उधम सिंह नगर ने 2–0 से बाजी मारी और मैच अपने नाम किया।
आज के मैच के मुख्य निर्णायक भोपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन, तालिब, दिनेश कुमार व निखिल बिष्ट रहे।
आज के मैच के दौरान टूर्नामेंट आयोजक वीरू कालाकोटी, आनंद देव, किशोर पाल, विजय बिष्ट, महेश बिष्ट, मनोज पाठक आदि थे।


