कुमाऊं प्रीमियर लीग: रोमांचक मुकाबलों में चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर ने जीते मैच 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के तीसरे दिन तीन मैच खेले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।

टूर्नामेंट आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि पहला मैच 11:00 बजे से बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया जिसमें पिथौरागढ़ ने 2–1 से मैच अपने नाम किया। पहले मैच में मुख्य अतिथि पार्षद मुकुल बलूटिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

दूसरा मैच 2:00 बजे से खेला गया चंपावत और अल्मोड़ा के मध्य जिसमें चंपावत शानदार मैच दिखाकर 1-0 से विजय रही।

तीसरा मैच 4:00 बजे खेला गया उधम सिंह नगर और नैनीताल के मध्य दोनों टीमों ने शानदार गेम दिखाते हुए उधम सिंह नगर ने बाजी मारी और उधम सिंह नगर ने मैच अपने नाम किया 3-1 से। तीसरे मैच मे मेयर गजराज बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आज के मैच के मुख्य निर्णायक आनंद देव, भोपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन नीतवाल, दिनेश कुमार व निखिल बिष्ट थे।

आज के मैच के दौरान टूर्नामेंट आयोजक वीरू कालाकोटी, किशोर पाल, विजय बिष्ट, महेश बिष्ट, राजेंद्र मालदा , मनोज पाठक, विशाल नेगी आदि उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें