बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही केमू बस सड़क पर पलटी, मची चीखपुकार, सात घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार दोपहर बागेश्वर से हल्द्वानी आ रही केएमओयू बस यूके-04-पीए- 1011 अल्मोड़ा -हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चसौली के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें सात यात्री घायल हो गए। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सड़क के दोनों और वाहनों की कतार लग गई।

आननफानन में घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुयालबाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए कुछ घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बस में 21 यात्री सवार थे।

घायलों के नाम : परिचालक दरमान सिंह, बीना पांडे, अनिता बजाज, विनीता भाकुनी, रेखा, राम और लता आर्या।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें