हल्द्वानी: गोकुलधाम कॉलोनी देवी मंदिर परिसर में हरेला पर्व और मनभावन सावन अभिनंदन समारोह, छाए कवि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। समाज की असल तस्वीर जाननी हो तो कुछ देर मां शारदे के आशीर्वाद से शोभायमान कवियों के साथ बैठिए।

हास्य और व्यंग्य से परिपूर्ण समसामयिक साहित्यक प्रतिभा का ऐसा ही अद्भुत कार्यक्रम आज आरटीओ रोड गोकुलधाम कालोनी देवी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। हरेला पर्व और मनभावन सावन अभिनन्दन समारोह का यह मंच कवियों को साहित्य सृजन संस्था हल्द्वानी ने दिया।

इस अवसर पर काव्य गोष्ठी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बिपिन चन्द्र पाण्डे, प्रवक्ता इन्द्रा तिवारी इन्दु, सुन्दर लाल मदन , डा. भूपेन्द्र, पूरन चन्द्र भट्ट, भूपाल बिष्ट कलयुगी, अमृता पाण्डे, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र द्विवेदी, योगेश बहुगुणा योगी, डी एन काण्डपाल,धर्मेन्द्र पाण्डे, मोहन जोशी मोहन्दा, गोविन्द कश्यप, नव छात्र कवियों हर्षित जोशी,  निरंजन राउत, दीपक चौहान, गर्वित तिवारी, लता ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त जाने माने उद्घोषक डॉ. प्रदीप उपाध्याय के संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। संस्थाध्यक्ष डॉ. पुष्पलता जोशी पुष्पांजलि ने कवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पहले मुख्य अतिथि मंदिर समिति के व्यवस्थापक गिरीश बेलवाल, विशिष्ट अतिथि उमेश सुयाल, हंसा जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मोहन भट्ट, हरीश कनवाल, नवीन बोरा और गोपालधाम कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें