काठगोदाम SO ने तोड़ी नशा तस्करों की कमर, बनभूलपुरा का स्मैक तस्कर मेराज अली गिरफ्तार 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। देवभूमि की शांत वादियां लगातार नशा तस्करों का गढ़ बनती जा रही हैं। ऐसे में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए नैनीताल पुलिस भी डटी हुई है।

थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।

इसी क्रम में काठगोदाम पुलिस ने कार से नशे की तस्करी कर रहे युवक को 17.07 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट के बिछाए जाल में 10 फरवरी को 45 साल का नशा तस्कर मेराज अली फंस गया। 50-50 मॉल के पास गौलापार काठगोदाम पर चैकिंग के दौरान आरोपी मेराज के कब्जे से 17.07 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

आरोपी के विरुद्ध थाना काठगोदाम में FIR NO-17/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपी की पहचान 45 साल के मेराज अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी लाइन नंबर 18, किदवई नगर, वार्ड नंबर 24 बनभूलपुरा के तौर पर हुई है।

काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व वाली टीम में प्रभारी चौकी हैड़ाखान एसआई कृपाल सिंह और कांस्टेबल टीका राम शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें